लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाकर 12 कर दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें फैसले पर मुहर लगा दी गई कि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर अब 9 की बजाए 12 मिलेंगे. सिलेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने के फैसले से 97 फीसदी एलपीजी उपभोक्ताओं को फायदा होगा, हालांकि सस्ते सिलेंडरों की संख्या के बढ़ने से केंद्र सरकार पर सब्सिडी का अतिरिक्त बोझ 3300 से चार हजार करोड़ रुपए तक पड़ेगा।