कांग्रेस चुनाव समिति की चंडीगढ़ में होने वाले बैठक से ठीक पहले विधायक विनोद शर्मा ने समिति के सदस्य पद इस्तीफा दे दिया है। दरअसल विनोद शर्मा चुनाव समिति में शामिल कुछ सदस्यों से नाराज चल रहे थे।आपकों बता दें विनोद शर्मा अंबाला शहरी सीट से एमएलए हैं।

By admin