कुमारी सैलजा ने मुख्येमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार किया है। अंबाला में पत्रकारों से रूबरू हुई कुमारी सैलजा ने कहा कि परेशान होकर मुख्यरमंत्री ने ऐसा बयान दिया होगा। उन्होलनें ये भी कहा कि सीएम के ऐसे बयानों से विकास कार्य पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सैलजा ने ये भी नसीहत दे डाली कि सार्वजनिक स्थाकनों पर सोच समझकर टिप्णी्य प करनी चाहिए। आपको बता दें 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यरमंत्री ने सैलजा को बारात वाला घोड़ा कह डाला था।