ऐलनाबाद में लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। प्रशासनिक बदइंतजामी का आलम ये है कि वीरवार को भी केंद्र पर ताला लगा रहा। इससे गुस्साए लोगों ने आज सरकार और संबंधित कंपनी के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि पूरा दिन लम्बी-लम्बी कतारों में लगे रहने के बावजूद उनका आधार कार्ड नहीं बन रहा है। हजारों लोग ऐसे हैं जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बने हैं। ऊपर से पेंशन से लेकर बैंक खाता खुलवाने और गैस सिलेण्डर पर सब्सिडी लेने जैसे कामों के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में लोगों ने जाम लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया, जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त करने आश्वासन देकर खुलवाया।

By admin