रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि तिलियार झील पर लगने वाला साऊंड एंड लाईट मल्टी मीडिया लेजर शो सिंगापुर की सैंटोसा झील से भी बेहतर होगा। उन्होनें ये भी कहा कि ये प्रोजेक्ट इसी साल अक्टू्बर महीने तक जनता को सौंप दिया जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यलाय के टैगोर सभागार में तिलियार झील पर लगने वाले साऊंड एंड लाईट मल्टी मीडिया लेजर शो के आधारशिला कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंनें बताया कि साऊंड एंड लाईट मल्टी मीडिया लेजर शो पर लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए की लागत आएगी, जिसमें से पांच करोड़ रूपए केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से दिए गए हैं जबकि राज्य सरकार ने लगभग ढ़ाई करोड़ रूपए इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दे दी है।