जिला उपायुक्त को रोहतक के पुराने सिटी पुलिस स्टेशन की जगह पार्किंग बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे… उनका आरोप था कि कुछ लोग सिटी पुलिस स्टेशन की जगह शॉपिंग कॉम्पलेक्स बना कर अपने चहेतों को लाभ देना चाहते हैं… लेकिन, डीसी अमित अग्रवाल ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो व्यापारियों ने भिवानी स्टैंड पर जाम लगा दिया… इसी दौरान इस जाम में एक ट्रैक्टर आ गया… जिन्हें जाम लगाने वाले व्यापारियों ने रोक लिया… जिसके बाद ट्रैक्टर से उतर कर युवाओं ने मारपीट शुरू कर दी… फिर क्या था व्यापारियों ने भी ट्रैक्टर सवारों की धुनाई कर दी… जिसके बाद लोगों ने बीच-बचाव कर सारे मामले को शांत करवाने की कोशिश की… घटना की सुचना पुलिस को दी गई… डीएसपी करण गोयल भी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया।