इनलो की छात्र इकाई इनसो ने एचटेट का पेपर देने वालों को भिवानी से परिक्षा केन्द्रों तक फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई है। हालांकि, पेपर देने वाले इस राजनीतिक स्टंट मानते हैं। तो वहीं इनसो के नेता इसे राजनीति से जोड़कर ना देखने की बात कह रहे हैं। दरअसल इस बार प्रदेश के कई हिस्सों में परीक्षार्थियों ने एक्जाम सेंटर दूर होने की शिकायत कर विरोध भी जताया था। एसे में इनसो का ये कदम परीक्षार्थियों के लिए राहत भरा हो सकता है।