राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस को अपने कद का एहसास कराना शुरु कर दिया है। राव ने हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। राव तेरह फरवरी को बीजेपी में शामिल होने जा रहे है….लेकिन इससे पहले ही उन्होंने कांग्रेस में सेंधमारी शुरु कर दी है। राव के साथ अब तेरह फरवरी को गुड़गाव नगर निगम के मेयर विमय यादव भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बिमल यादव के मुताबिक करीब 15-18 कांग्रेसी पार्षद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे हैं। वहीं, राव इंद्रजीत के समर्थक और हरियाणा इंसाफ मंच के मीडिया प्रभारी जीएल शर्मा ने भी मेयर विमल यादव के बीजेपी में जाने की पुष्टि की है।