जगाधरी में बने रैन बसेरों में रात काटने वालों लोगों से शुल्क लेने का मामला सामने आया है… यहां के रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए रात काटने आये लोगों का आरोप है कि उनसे यहां रुकने की एवज में 50 से डेढ़ सौ रुपये तक वसूले जा रहे हैं जिनकी कोई रसीद भी उन्हें नहीं दी जाती रैन बसेरा संचालक के कहना है कि सब लोग अपनी मर्जी से उन्हें पैसे देते हैं। जिला प्रसासन की ओर से रैन बसेरे बनाकर लोगों को ये नि:शुल्क सुविधा प्रदान की हुई है लेकिन, ये रैन बसेरे कुछ लोगों के लिए कमाई का साधन बनकर रह गये हैं और मजबूरी में इन रैन बसेरों का सहारा लेने वालों लोगों को इनमें ठहरने का शुल्क चुकाना पड़ रहा है।

By admin