स्वतंत्रता सैनी, संविधान सभा के सदस्य और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पिता स्वर्गीय रणबीर सिंह हुड्डा को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया. मुख्यमंत्री हुड्डा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने रणबीर सिंह हुड्डा को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुलामी की बेडियों में जकडे देश को आजाद कराने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए संविधान निर्माण में भी रणबीर सिंह हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने देश और विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया. हरियाणा में पैदा हुए रणबीर सिंह हुड्डा ने अंग्रेजी हुकूमत की तमाम यातनाएं सहीं लेकिन अंग्रेज उनके इरादों से उन्हें डिगा नहीं पाए. आजादी के दौरान हुए आंदोलनों में रणबीर सिंह हुड्डा ने सक्रिय भागेदारी निभाई और वो कई बार जेल भी गए. आजादी के बाद उन्होंने समाज के गरीब, पिछडे और कमजोर वर्ग के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई. रणबीर सिंह हुड्डा लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे और हरियाणा में मंत्री भी रहे. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर रोहतक में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेताओं के अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और रणबीर सिंह हुड्डा को नमन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने रोहतक जिला परिषद में चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की मूर्ति का अनावरण भी किया.

By admin