जगाधरी में बने रैन बसेरों में रात काटने वालों लोगों से शुल्क लेने का मामला सामने आया है , यहां के रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए रात काटने आये लोगों का आरोप है कि उनसे यहां रुकने की एवज में 50 से डेढ़ सौ रुपये तक वसूले जा रहे हैं , जिनकी कोई रसीद भी उन्हें नहीं दी जाती , रैन बसेरा संचालक के कहना है कि सब लोग अपनी मर्जी से उन्हें पैसे देते हैं।