इनेलो के वरिष्ठ नेता और विधायक अभय चौटाला ने विधायक सतपाल सांगवान पर निशाना साधा है। इनेलो विधायक अभय चौटाला ने दादरी में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान कार्यकताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अभय चौटाला ने दादरी के विधायक सतपाल सांगवान को मंत्री पद के लिए अयोग्य करार देते हुए कहा कि इसी के चलते दादरी के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही अभय चौटाला ने ये भी कहा कि सतपाल सांगवान का नाम सीडी कांड में आते-आते बच गया।