गुड़गांव लोकसभा सीट को लेकर हरियाणा कांग्रेस में रार मच सकती है. पार्टी के कई नेता इस सीट से टिकट की हसरत पाले हैं और अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. अब बादशाहपुर से विधायक राव धर्मपाल सिंह ने भी अपनी दावेदारी जाहिर की है. राव धर्मपाल ने कहा है कि अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वो चुनाव जरुर लड़ेंगे। पार्टी में टिकट को लेकर कई दावेदार हैं, रावधर्मपाल से जब आफताब अहमद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आफताब अहमद को अपने सामने बच्चा बताया, साथ ही राव चिरंजीव को भी नजरअंदाज ही किया। उधर प्रदेश कांग्रेस में सोनीपत लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर भी घमासान छिड़ सकता है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा भी इस सीट से टिकट मांग रहे हैं, कृष्णमूर्ति हुड्डा ने सोमवार को गोहाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिनमें उन्होंने टिकट मिलने पर अपनी जीत को पक्का तो बताया ही साथ ही कहा कि इस सीट पर कांग्रेस की ओर से उनको छोड़ जो भी आवेदन हुए हैं उनका स्तर चुनाव लड़ने के लायक नहीं है.

By admin