मेवात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जम्मू कश्मीर के चार युवकों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सही सलामत छुड़ाया है। मामले में चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया। जबकि सात आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। अपहरणकर्ताओं ने युवकों के छोड़ने के लिए चालीस लाख रुपए की फिरौती की मांगी थी। पुलिस के मुताबिक जम्मू- कश्मीर से चार युवक ख्वाजा मुईनुद्दीन चिस्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए आए थे। लेकिन रास्ता भटक जाने पर.. उन्होंने एक टैक्सी किराए पर ली, जो अपहरणकर्ताओं की थी। जिसके बाद हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें जंगल में बंधक बनाकर रखा था और फिरौती की रकम के लिए उनके साथ मारा-पीटा भी करते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin