यमुनानगर के करेड़ा खुर्द गांव में महज सौ रुपए की वजह से हत्या का मामला सामने आया है। मामला करेड़ा खुर्द गांव की एक प्लाईवुड फैक्ट्री का है। यहां काम करने वाले एक युवक ने फैक्ट्री के मुंशी की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दरअसल, फैक्ट्री का मुंशी मजदूरों को सप्ताहिक खर्चा दे रहा था उसी दौरान एक मजदूर ने मुंशी से सौ रुपए ज्यादा मांगे। जिसे मुंशी ने देने से इंकार कर दिया। जिससे गुस्सा होकर उस मजदूर ने मुंशी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वहीं फैक्ट्री के दूसरे मजदूर पुलिस ने सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।