हिसार रेंज के आयुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया जल्द ही एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। सुत्रों के अनुसार हरियाणा केडर के सीनियर आई एस एस अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने वीआरएस यानि स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए अर्जी लगाई है। खबर ये भी है की वो जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.ख्यालिया हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए AAP की टिकेट के लिए भी दावेदारी पेश करेंगे। ख्यालिया पिछले लंबे अरसे से बतौर आई ए एस अधिकारी हरियाणा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।वर्तमान में हिसार में आयुक्त का पद संभालने से पहले वह उपायुक्त हिसार, सिरसा, जींद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।