रोहतक में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है… युवक का शव जींद बाइपास के खेतों में मिला है… सूचना मिलते ही पुलिस फांरेसिक टीम के साथ मौके पर पंहुचकर मामले की जांच शुरु कर दी है… पुलिस के अनुसार युवक को 16 गोलियां मारी गईं हैं… बाद में शव का गला भी रेता गया है… एसपी ने बताया कि मृतक युवक पर भी चार हत्याओं का आरोप है… और उसकी हत्या भी किसी पुरानी रंजिश की वजह से की गई है।