भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रुति चौधरी ने रविवार को लोहारू हलके के ढिगावा शामियान और ढिगावा जाटान गांवों का दौरा किया। साथ ही उन्होंने पांच करोड़ रुपये से भी अधिक की पेयजल परियोजना का उद्घाटन भी किया। सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में करीब 900 से अधिक गांव हैं और हर गांव में सांसद निधि से समानता के आधार पर विकास करवाए गए हैं। उन्होंने कहा की जल्दी ही लोहारू हलके के लोगों के कल्याण के लिए करीब 80 हजार करोड़ रुपये की नहरी जल परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका 50 से भी ज्यादा गांव लाभान्वित होंगे।