पूर्व केंद्रीय मंत्री और अंबाला शहर से विधायक विनोद शर्मा ने लगता है कुमारी सैलजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विनोद शर्मा ने फिर से कुमारी सैलजा पर निशाना साधते हुए कहा कि अंबाला में ना हुए विकास के लिए सैलजा जिम्मेदार हैं। शर्मा ने सैलजा पर विकास कार्यों को रुकवाने का आरोप लगाते हुए, उन्हें आईएमटी रुकवाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने उन चर्चाओं को बेबुनियाद बताया जो उनके चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट मांगने को लेकर चल रहीं हैं. विनोद शर्मा ने कहा कि वो अंबाला शहर से ही चुनाव लड़ेंगे। उधर कांग्रेस नेता राम प्रकाश ने भी सैलजा पर निशाना साधा है. राम प्रकाश ने कहा कि कुमारी सैलजा को हार का डर था, इसीलिए हाईकमान ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया. रामप्रकाश ने यहां तक कहा कि सैलजा ही बार बार कहती थीं कि वो हार जाएंगी।

By admin