जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में अब अगले एक महीने तक टीचर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी…हरियाणा सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की एकल बेंच के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने वक्त की मांग की है। अब इस मामले में अगली सुनवाई चार मार्च को होगी. काबिलेगौर है कि हरियाणा सरकार की ओर से साल 2000 में नियुक्त किए गए तीन हजार दो सौ छह जेबीटी टीचर्स में से 2985 शिक्षकों की नियुक्ति को रद्दा करने के आदेश पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने दिए थे. दरअसल पिछले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था