हिसार रेंज के कमीश्नर युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर आज विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया। युद्धवीर ख्यालिया ने आज इंटरनेट के जरिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी की पारदर्शिता प्रणाली से आकर्षित होकर पार्टी ज्वाइन की है। कमीश्रर का पद छोडऩे के सवाल उन्होंने कहा कि सरकार की नौकरी करते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वह खुल कर काम नहीं कर सकते। इसलिए उन्होंने पद छोडऩे का निर्णय लिया था। युद्धवीर ख्यालिया ने कहा कि वह एक आम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की सेवा करेंगे। हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के सवाल पर ख्यालिया ने कहा कि पार्टी अगर उन्हें आदेश देगी तो वह हिसार से चुनाव लडऩे को तैयार हैं।