महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मशहूर वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को आखिरकार भारत रत्न मिल ही गया। आज राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन दोनों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा। पिछले साल 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्हें यहां राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में हुए एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया। तेंदुलकर और राव को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी मिल चुका है। इस तरह वे भारत रत्न से सम्मानित 41 व्यक्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

By admin