हथीन अपराध जांच शाखा ने एटीएम में लोगों की मदद करने के बहाने उनके पैसे चुराने वाले एक गिरोह के एक शख्स को गिरफ्तार किय़ा है। वहीं गिरोह के दो युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दरअसल हथीन के वार्ड 9 के निवासी डालचंद ने 1 फरवरी 2014 को पुलिस में शिकायत दी थी की, वो अपने ऐटीएम कार्ड से पैसे निकाल रहा था। तभी वहां खडे तीन युवकों ने उनकी मदद के बहाने खाते से 20,000 रूपये निकाल लिए। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी। लेकिन आज जब पीड़ित शख्स किसी काम से बाजार गया तो पीड़ित ने उन तीनों आरोपिय़ों को पहचान लिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी देकर मौके पर बुलाया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तीन युवकों में से एक को पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अन्य दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।