गुहलाचीका के खरकड़ा गांव का एक मजदूर परिवार समेत पंचायत भवन के बाहर धरने पर बैठ कर भूखहड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित मजदूर ने प्रशासन पर आरोप लगाय़ा है कि सरकार की प्रियदर्शिनी योजना का लाभ जरुरतमंदो को ना मिलकर उन लोगों को मिल रहा है,जो आर्थिक रुप से सक्षम हैं। पीड़ित मजदूर के मुताबिक उसका घर कच्चा है,बावजूद इसके उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा। पीड़ित परिवार इस मामले में गांव के सरपंच बीडीपीओ, एसडीएम से लेकर डीसी कैथल तक शिकायत कर चुका है, लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गांव में सच्चाई जानने नहीं पहुंचा है। जब तक मांग नहीं मानी जाती, वह धरने से नहीं उठेगा। हैरानी की बात यह है कि दूसरी बार मजदूर परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक इस परिवार की कोई सुध नहीं ली।

By admin