राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से बेबाक बयान दिए हैं. मंगलवार को बीरेंद्र सिंह नरवाना छोटूराम की जयंती के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं को जमकर आडे हाथों लिया. बीरेंद्र सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि एक नेता ऐसा भी है जिसका रोज का मुनाफा दस करोड रुपए हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं की लिस्ट निकलवाकर देख लो, ऐसे अनेकों नेता हैं जिनके घर में कभी खाने को दाने नहीं थे , आज पता नहीं क्या क्या है। उन्होंने स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं को सुधरने की नसीहत भी दी।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीरेंद्र सिंह के बेबाक बोल सामने आए हो, इससे पहले भी वो कई बार राजनीति और राजनेताओं को लेकर बयान दे चुके हैं.

By admin