महेन्द्रगढ़ के खैरोली गांव में शक्ति नाम के एक पहलवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई…हमलावरों ने सात गोलियां शक्ति पहलवान को मारी…वहीं उसके साथ ही सो रहे उसके चचेरे भाई बिरेंद्र को भी कंधे में गोली लगी है…घायल बिरेंद्र का इलाज चल रहा है…बिरेंद्र ने बताया कि रात को अचानक कुछ लोग कमरे में घुसे और शक्ति पर गोलियां चलानी शुरू कर दी,…इसी दौरान उस पर भी गोली चलाई गई जो उसके कंधे में लगी…पुलिस इस हत्या को गैंगवार का मामला मान रही है…और हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।