एक और जिंदगी शादी में दिखावे के लिए की जाने वाली फायरिंग की शिकार हुई है। मामला रेवाड़ी का है। यहां, शादी में आए 8 साल के एक मासूम की गोली लगने से मौत हो गई। मासूम की मौसी की शादी थी। बारात में आए एक आदमी ने फायरिंग की और गोली मासूम की छाती से पार हो गई। मासूम की मौत के बाद शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। 8 साल का सतेन्द्र दूसरी क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर फायरिंग करने वाले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।