बुधवार को प्रदेश में शिक्षा दीक्षा योजना की शुरुआत हुई… मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस योजना का पटौदी में शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सात सौ तीस अध्यापकों को सम्मानित भी किया। सीएम ने छह सौ बीस अध्यापकों को सिल्वर मेडल जबकि एक सौ दस अध्यापकों को गोल्ड मेडल दिया। इस योजना का मकसद भी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना होता है। जिससे बच्चे शिक्षा के साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करें।