करनाल के अमुपुर गांव में चार पुलिस कर्मचारियों पर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा है । परिजनों के मुताबिक विक्रम सिंह सोमवार देर शाम अपने दोस्त के साथ गांव के नजदीक अपने डेरे पर जा रहा था । तभी निसिंग थाना पुलिस पी सी आर में तैनात पुलिस कर्मियों ने विक्रम के साथ मारपीट की जिससे विक्रम की मौत हो गई । जिसके बाद मृतक युवक के परिजन और ग्रामीण निसिंग थाने पहुँचे और थाने का घेराव कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । मामले को बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। इस मामले में परिजनों ने आरोपी पुलिस कर्मियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर निसिंग थाने के सामने जाम लगाकर नारेबाजी की।