कुरूक्षेत्र में लाडवा रोड के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स की ईलाज के दौरान की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं बहादुरगढ़ में भी आसंदा गांव के पास सांपला – झज्जर मार्ग पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।