गुड़गांव पुलिस की क्राइम ब्रांच की दो यूनिटों ने चोरी को अंजाम देने वाले दो गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लाखों रुपयों के माल की रिकवरी की…. क्राइम ब्रांच पालमबिहार ने एक्सप्रेस वे से लूट को अंजाम देने की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, तीनों के पास से करीब चार लाख रुपए के माल की बरामदगी हुई है…आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. …वहीं क्राइम टीम की सेक्टर इक्तीस की यूनिट ने भी चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 56 मोबाइल, दो लैपटाप, एक डिजीटल कैमरा, दो होम स्टीरियो बरामद हुए हैं। इन शातिर चोरों के पकड़े जाने से गुड़गांव पुलिस भी राहत की सांस ले रही है। पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे दोनों गैंग लंबे वक्त से गुड़गांव और उसके आस पास के एरिया में सक्रिय थे….अब तक ये एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं….

By admin