चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई….इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि एसईजेड (SEZ) के लिए रिलायंस को दी गई जमीन सरकार ने वापस ले ली है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बजट पूरा पेश किया जाएगा और ये किसान, आम आदमी और गरीबों के लिए हितकारी होगी. हरियाणा कैबिनेट ने हरियाणा एडवोकेट कल्याण फंड को भी मंजूरी दी है। गौरतलब है कि रिलायंस से जमीन वापस लेने का फैसला काफी बड़ा कदम माना जाएगा। सरकार लगातार प्रदेशभर से किसानों की नाराजगी झेल रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में किसानों ने सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति का विरोध करते हुए….विरोध प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में ये फैसला किसानों के हित में काफी अहम माना जा सकता है।