गोहाना में रोहतक रोड पर खानपुर बाईपास के शुक्रवार को पानीपत की तरफ से आ रही एक कार सतुंलन बिगड़ने के कारण पलट गई , ये हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , मरने वालों में तीन महिलायें भी शामिल हैं , जबकि इस हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया , जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है ,पांचो मृतक जगाधरी के रहने वाले थे और एक ही परिवार के सदस्य थे , जोकि जगाधरी से रोहतक जा रहे थे।