हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी ने रोहतक में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया। सम्मेलन में ऐलान किया गया कि अगर 15 फरवरी को मुख्य सचिव के साथ बैठक में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो कर्मचारी बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे प्रदेशव्यापी हड़ताल या जेल भरो आंदोलन करेंगें। उधर हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्य धर्मबीर फौगाट ने भी साफ किया कि सरकार कर्मचारियों को बरगलाने का काम कर रही है। ऐसे में 15 फरवरी को होने वाली बैठक में उनकी मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया तो वे एक बार फिर प्रदेशव्यापी हड़ताल या जेल भरो आंदोलन कर सकते हैं।

By admin