राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश के बीच जुवानी जंग रफ्तार पकड़ती जा रही है…..जेपी ने बीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार कर दिया है…जींद में जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह पर 2009 , 2011 में हजकां का साथ देने का आरोप लगाया। जेपी ने यहां तक कह दिया कि अगर पार्टी बीरेंद्र सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करे तो वो फिर से हिसार से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल शनिवार को बीरेंद्र सिंह ने रोहतक में जेपी को आडे हाथों लिया था, बीरेंद्र सिंह ने अपनी हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया साथ ही कहा कि वो चाहते हैं कि हिसार से एक बार फिर से जयप्रकाश को टिकट मिले ताकि उन्हें अपनी अहमियत का पता चले। हांलाकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीरेंद्र सिंह और जेपी ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की हो….हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी जगजाहिर है और जेपी- बीरेंद्र सिंह की सियासी जंग से भी हर कोई वाकिफ है।