दिल्ली में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ का आमरण अनशन जारी है। प्रदेश के ग्यारह गेस्ट टीचर्स अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे इन अतिथि अध्यापकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी उनका अनशन जारी रहेगा….हांलाकि सोमवार को फरीदाबाद से सांसद अवतार सिंह भडाना ने अनशनकारी गेस्ट टीचर्स से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया की वो सोनिया गांधी और राज्य सरकार से उनकी मांग को मनवाने की कोशिश करेंगे। नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने प्रदेशभर में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया… अध्यापक संघ के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 14 फरवरी को संसद का घेराव करेंगे। वहीं प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने दिल्ली में अनशन कर रहे गेस्ट टीचर्स को लेकर बयान दिया है। उन्होने कहा है कि अतिथि अध्यापकों को अपनी जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।

By admin