बैंकों की दशव्यापी हड़ताल से आज से देश और प्रदेश के सभी सार्वजनिक बैंकों की देशव्यापी हड़ताल शुरू है। ये हड़ताल दो दिन तक रहेगी। कर्मचारी संगठनों और मैनेजमेंट के बीच सैलरी बढ़ाने पर सहमति नहीं बनने से इस हड़ताल का फैसला किया गया है। ये जानकारी नैशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडल्यू) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के अधिकारियों ने दी है । हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है। ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन भी इस हड़ताल में शामिल हैं।