एक ओर देश में बहुत सी गरीब जनता भूखे पेट सोने को मजबूर हैं… वहीं, दूसरी ओर बहुत से गोदामों में हजारों टन गेंहू सड़ रहा है… जिसका ताजा उदाहरण पृथला के बघौला स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का गोदाम… इस गोदाम में पिछले चार सालों से अधिकारियों की लापरवाही से 9 हजार टन गेंहू बुरी तरह सड़ा हुआ है… जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं लेकिन विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है। जाहिर तौर पर लाखों रूपए का ये गेंहू लोगों का पेट भरने के काम आ सकता था लेकिन एसा नही हुआ। अब देखना ये होगा कि इस मामले में जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है और जिसकी लापरवाही है उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।

By admin