फतेहाबाद में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रतिया रोड पर हमजापुर गांव के पास हुआ। देर रात, क्वालिस गाड़ी ने रोड पर खड़े कैंटर को टक्कर मार दी। हादसे में क्वालिस सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर से घायल हो गए। जिनको फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी में चालक समेत एक ही परिवार को पांच लोग सवाल थे। जो पंजाब में रियोंद गांव के रहने वाले थे।