प्रदेश में इन दिनों गली – मोहल्लों, चौपालों में मुख्यमंत्री हुड्डा की चिट्ठी सुर्खियों में हैं…..जी हां ये चिट्ठी मुख्यमंत्री हुड्डा के नाम से बुजुर्गों को मिल रही है…..दरअसल बीते साल गोहाना रैली में मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ा एक हजार रुपए करने का एलान किया था…..एक जनवरी से बुजुर्गों को बढ़ी हुई पेंशन भी मिलने लगी है इसी के साथ कर्मचारी हर बुजुर्ग को सीएम के नाम की एक चिट्ठी भी थमा रहे हैं. बुजुर्गों को पेंशन के साथ चिट्ठी पहली बार मिली है, लिहाजा वो सुर्खियों में हैं….इस चिट्ठी में जिक्र किया गया है कि हरियाणा देश में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन देता है…..पत्र में कई राज्यों के नाम लिखे हैं जहां पेशन कम है जबकि हरियाणा में सबसे ज्यादा एक हजार रुपए दी जा रही है…..हांलाकि इस चिटठी में ये भी कहा गया है कि अगर पेंशन मिलने में कोई दिक्कत हो रही है तो मुख्यमंत्री को खत भी लिखा जा सकता है…..सीएम की इस चिट्ठी को मिशन 2014 से जोड़ कर देखा जा रहा है। हांसी में तो बुजुर्ग पेंशनधारकों को दो चिट्ठियां मिली हैं…..एक चिट्ठी मुख्यमंत्री हुड्डा की तो दूसरी स्थानीय विधायक विनोद भ्याणा की…..भ्याणा के नाम की चिट्ठी में तो साफ तौर पर आशीर्वाद की मांग की गई है। बुजुर्गों को मिल रही मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी पर अब सियासत भी गरमा गई है….विपक्षी पार्टियों ने इसे सीएम हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस को घेरना शुरु कर दिया है।

By admin