रेवाड़ी कोर्ट परिसर में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी जीतराम उर्फ जीता की आज दिनदहाड़े रेवाड़ी के कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस कैदी पर लूट, हत्या, डकैती और रेप जैसे संगीन आरोप लगे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पकड़े गए बदमाशों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि जीतराम उर्फ जीता पिछले 10 सालों से गुडग़ांव की भोंडसी जेल में कई संगीन मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा था। जीता को आज सुबह पेशी के लिए रेवाड़ी कोर्ट लाया गया था लेकिन पहले से ही घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने करीब 7 राउंड फायर कर कैदी को मौत के घाट उतार दिया।