आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी आने वाले दो दिनों में देशभर में 25 से 30 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। जिसमें हरियाणा की भी दो लोकसभा सीटें शामिल हो सकती है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी दो दिनों में ये लिस्ट जारी करेगी। सोनीपत पहुंचे पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने ये जानकारी दी। उन्होने कहा कि पार्टी हाईकमान लोकसभा चुवावों के लिए योग्य उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले रहा है। जिसके बाद पहले चरण में कुछ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी। साथ ही योगेंद्र यादव ने गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए खुद के फोर्म भरने की बात कही।

By admin