करनाल में अखिल आत्महत्या मामला पुलिस और प्रशासन के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। मामले को चार दिन बीत चुके हैं,, लेकिन अखिल का शव अस्पताल के मोर्चरी हाउस में ही पड़ा है। परिजन अपनी जिद्द पर अड़े हैं कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती जबतक वे शव का संस्कार नहीं करेंगे। इसी को लेकर गुस्साए परिजनों ने आज फिर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से अपना प्रदर्शन शुरू किया और जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपने की बात कही है। आपको बता दें कि अखिल ने अपने सुसाइड नोट में एसपी से लेकर इंस्पेक्टर रेंक के तीन अधिकारियों के समेत नौ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मृतक के परिजन सभी नौ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। हालांकि इस मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं लेकिन परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी विरोध के चलते अखिल का अंतिम संस्कार चौथे दिन भी नही हो पाया।

By admin