नारायणगढ़ के बतौरा गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में मिड-डे-मील का कुकर फट जाने की वजह से दो छात्राये बुरी तरह से झुलस गई…दोनों छात्राओं को नायारणगढ़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था…जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है। कुकर फटने से दोनों छात्राओं की आंखे बुरी तरह प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल के रसोईघर में बच्चों के लिए दोपहर का खाना बनाया जा रहा था…और दोनों पीड़ित छात्राएं रसोई में चाय पी रही थी…इसी दौरान कुकर फट गया जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गई। इस पूरे मामले में गौर फरमाने वाली बात ये है कि, मिड-डे-मील के रसोई घर में स्टॉफ के लिए चाय बन रही थी, जिसकी परमीशन ही नहीं है…इसके साथ ही अगर चाय बन भी रही थी तो, दोनों बच्चियां स्कूल के टाईम में वहां क्यों गई ?