गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया । राव ने अपना इस्तीफा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी औऱ हरियाणा प्रभारी शकील अहमद को भेजा है। कल राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। ये जानकारी इंसाफ मंच के प्रवक्ता जेएल शर्मा ने गुड़गांव में जानकारी दी। राव इंद्रजीत ने पिछले साल 23 सितंबर को एक जनसभा में कहा था कि वे अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे। जिसके बाद उन्होने इस 22 जनवरी को बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी थी।