रेल मंत्री मल्लिकाजुर्न खड़गे ने साल 2014 का अंतरिम रेल बजट आज लोकसभा में पेश कर दिया…ये अंतरिम रेल बजट सिर्फ चार महीनों के लिए ही होगा. अंतरिम रेल बजट होने की वजह से इसमें ज्यादा घोषणाएं नहीं हुईं। लोकसभा चुनाव का इस बजट में ख्याल रखा गया…रेल यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. रेल मंत्री ने दस नई पैसेंजर ट्रेनें, 38 एक्सप्रेस ट्रेनें, 17 रुटों पर नई एसी प्रीमीयम ट्रेनें और चार मेमू के साथ तीन नई डेमू ट्रेनें चलाने की घोषणा अंतरिम रेल बजट में की…प्रीमियम ट्रेनों का कॉन्सेंप्ट प्लेन की तर्ज पर है, इसमें किराए बदलते रहते हैं। अंतरिम रेल बजट में पूर्वोत्तर भारत पर खासा ध्यान दिया गया है …अरुणाचल की राजधानी ईटानगर को रेलवे नेटवर्कर से जोड़ने की योजना है…2702 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाने की भी घोषणा की गई। खड़गे ने कहा कि देश की योजना प्रणाली में रेलवे की अहम भूमिका है….उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन में इजाफा अहम है और अब वक्त आ गया है कि रेलवे में निवेश की जरुरतों पर भी ध्यान दिया जाए।