2 फरवरी को पानीपत में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में चार और पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में अब तक सात पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। मंगलवार को सिक्योरिटी विभाग से ब्रांच इंचार्ज कैलाश, सीआईए-1 से एएसआई राजेश कुमार, देवेंद्र पहाड़ी, जयसिंह को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले डीएसपी समालखा बली सिंह, सिटी थाना प्रभारी रमेशकुमार, एएसआई तारीफ सिंह को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। काबिलेगौर कि 2 फरवरी को पानीपत में एक रोड शो के दौरान एक युवक ने सीएम हुड्डा के साथ अभद्र व्यवहार किया था।