कुरूक्षेत्र तहसील कार्यालय में लोगों को रजिस्ट्रियां करवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कभी भी वक्त पर दफ्तर नहीं आते हैं। जिसकी वजह से उन्हे घंटों तक उनका इंतजार करना पड़ता है साथ ही लोगों ने इन अधिकारियों पर पैसे लेकर रजिस्ट्रीयां करने के आरोप लगे हैं। लोगों का आरोप है कि तहसील कार्यालय में बैठे अधिकारी पैसे लेकर अवैध कॉलोनियों की भी रजिस्ट्री करते हैं। उधर कुरुक्षेत्र के नायब तहसीलदार ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनके मुताबिक अधिकारी 9 बजे दफ्तर पहुंच जाते हैं लेकिन लोग 11 बजे के करीब उनके पास आना शुरू होता है। स्थानीय लोगों ने तहसील ऑफिस में काम करने वाले अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में जरूरत है कि असल में मामला क्या है इसकी जांच की जाए और मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

By admin