कलायत में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए नौ परिवारों के लोग मुख्यमंत्री की ओर से घोषित राशि ना मिलने से परेशान है। ये लोग पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को पीड़ित परिवार डीसी से मिले और मुख्यमंत्री हुड्डा के नाम 5100 रुपए का चैक भेजा। इसके बाद ये लोग प्राचीन कपिल मुनि मंदिर सरोवर तट पर पहुंचे। जहां आठ महिलाओं और सात पुरूषों ने आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि 30 जुलाई 2012 को हिसार के पास हुए एक सड़क हादसे में 33 लोग मारे गए थे जबकि 26 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिसके बाद सीएम हुड्डा ने मृतकों के परिवारों को 1 लाख रुपए जबकि घायलों के परिवारों को पचास हजार रुपए देने की घोषणा की थी। इन पीड़ित परिवारों का आरोप है कि इन्हे अभी तक वो राशि नहीं मिली है।