नियमित करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचर्स की हालत बिगड़ने लगी है। हरियाणा गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के दो सदस्यों की तबियत बिगड़ गई है। बुधवार को कुलदीप झरोली और रघु दत्त शास्त्री की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद इन्हे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।आपकों बता दें कि अपनी मांगों को लेकर हरियाणा गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के ग्यारह सदस्य पिछले चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे है।
हरियाणा गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के संयोजक राजेद्र शास्त्री का कहना है कि 14 फरवरी को हरियाणा के 15 हजार गेस्ट टीचर्स दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे।